December 21, 2025

मुख्यमंत्री सुक्खू ने केलंग में जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ किया

शिमला, आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा लाहौल-स्पीति ज़िला के केलंग में जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ख़ुशी है कि प्रदेश में पहली बार किसी महोत्सव का आयोजन जीरो वेस्ट थीम के साथ किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति की कला एवं संस्कृति विशिष्ट और अनूठी है। इस महोत्सव के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र के बारे में और अधिक जानने तथा समझने का अवसर प्राप्त होगा।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने उदयपुर उपमंडल में पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत 36,41,78,000 रुपये की लागत से पाँच पुलों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, सुरेश कुमार और वर्चुअल माध्यम से तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक अनुराधा राणा एवं अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *