तेजा सज्जा की ‘मिराई’ हिंदी में भी होगी रिलीज़
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलाया हाथ,
मुंबई, पीपल मीडिया फैक्ट्री की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म ‘मिराई’ के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स अब ‘मिराई’ को हिंदी भाषी दर्शकों तक पहुँचाने के लिए पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ साझेदारी करेगी। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
रणनीतिक साझेदारी से बढ़ेगी फिल्म की पहुँच: करण जौहर ने इस साझेदारी की पुष्टि करते हुए कहा, “जब हमने ‘मिराई’ के अद्भुत दृश्य, भव्यता और दमदार कहानी को देखा, तो हमें एहसास हुआ कि यह एक ऐसी फिल्म है जो हर दर्शक तक पहुँचनी चाहिए। यह जनप्रियता और विजुअल आर्ट्स का एक दुर्लभ संगम है।”
उन्होंने कहा कि धर्मा प्रोडक्शन्स को पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर इस फिल्म को पूरे भारत के हिंदी भाषी दर्शकों तक पहुँचाने में गर्व है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के निर्माता टी.जी. विश्व प्रसाद ने भी इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि धर्मा प्रोडक्शन्स की विरासत और देशव्यापी प्रभाव इस सफर के लिए उन्हें सबसे उपयुक्त भागीदार बनाता है। धर्मा प्रोडक्शन्स पहले भी ‘बाहुबली’ और ‘देवरा’ जैसी बड़ी फिल्मों में रणनीतिक साझेदारी कर चुकी है, जिससे यह कदम पैन-इंडिया सिनेमा के क्षेत्र में एक मजबूत संकेत देता है।
क्या है ‘मिराई’ की कहानी? 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनुमान’ के नायक तेजा सज्जा ‘मिराई’ में एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। दूरदर्शी निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन, पौराणिक कथा और अत्याधुनिक विजुअल इफेक्ट्स का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मनोज मंजू, रितिका नायक, जगपति बाबू और श्रिया सरन जैसे प्रभावशाली कलाकार भी हैं। गौरा हरी का संगीत फिल्म की भावनात्मक गहराई को और भी प्रबल बनाता है।
