December 21, 2025

पुलिस ने 22 गायों को ले जा रहा ट्रक पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

जंडियाला गुरु, गोरक्षा दल पंजाब की सूचना पर पुलिस थाना जंडियाला गुरु में रविवार की शाम गोधन को अजनाला से असम लेकर जा रहे ट्रक को कब्जे में लेते हुए करीब 22 गायों को कटने से बचा लिया। साथ ही तीन आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। जबकि एक आरोपित भागने में कामयाब हो गया। गोरक्षा दल पंजाब के प्रधान जय गोपाल लाली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अजनाला से एक ट्रक (पीबी 02- ईक्यू-9358) में गायों को लादकर पंजाब के बाहर असम में कटने के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने ट्रक का पीछा करते हुए तुरंत पुलिस थाना जंडियाला गुरु को सूचित किया।

सूचना के आधार पर एसएचओ मुख्तियार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्यकर्ताओं के सहयोग से ट्रक को टोल प्लाजा निज्जरपुरा पर रोक लिया। ट्रक में ठूंस-ठूंस के लदे 22 के करीब गोधन को बरामद किया है। ट्रक को पीछे से लकड़ी के फट्टे लगाकर और ऊपर से तिरपाल डालकर पूरी तरह से ढका हुआ था।

इसके चलते ट्रक में चार गोधन बेहोशी की हालत में भी मिले। जय गोपाल लाली, सिद्धार्थ कमरिया और विजय कुमार ने कहा कि हम गाय को मां मानते हैं, इसलिए गोधन का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि गोधन के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

एसएचओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि गोरक्षा दल पंजाब की सूचना के आधार पर ट्रक को कब्जे में लेते हुए 22 के करीब गोधन बरामद किया गया है। ट्रक मालिक मनदीप सिंह, ट्रक ड्राइवर अमरवीर सिंह और रंजीत सिंह तीनों निवासी गुज्जरपुरा, अजनाला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *