December 22, 2025

मकबरा बनाम मंदिर के दावे को लेकर हिन्दू- मुस्लिम आमने सामने

पूजा करने उमड़ी भीड़, तोड़ी बैरिकेडिंग

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धार्मिक स्थल पर दावे को लेकर हिंदू और मुस्लिम संगठन सोमवार को आमने-सामने आ गये। एक हफ्ते पूर्व से हिंदू संगठन मकबरे को शिव मंदिर बता कर धार्मिक अनुष्ठान करने की बात कह रहे हैं। विवाद की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने विवादित क्षेत्र को बैरीकेडिंग से कवर कर दिया था मगर आज दोनो पक्ष के हजारों लोग वहां पहुंच गये। भीड़ में प्रशासन द्वारा लगाई गई बैरिकेड को तोड़ दिया। मौके पर भारी फोर्स के साथ प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शहर के अबू नगर मोहल्ले में मकबरा और प्राचीन शिव मंदिर को लेकर हिंदू संगठनों और मुस्लिम संगठनों ने अपना-अपना दावा किया है। एक हफ्ते पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने मकबरे को प्राचीन शिव मंदिर बात कर धार्मिक अनुष्ठान करने की बात कही थी, उनके आह्वान पर प्रशासन ने मकबरे के अगल-बगल काफी दूर से बैरिकेडिंग कर रखी थी और एक दर्जन थाने की फोर्स को तैनात कर दिया था। इस बीच भीड़ ने विवादित स्थल पर धार्मिक झंडा लगा दिया जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। प्रशासन ने झंडा तो उतरवा दिया है लेकिन हिंदू और मुस्लिम संगठन लाठी डंडों के साथ अगल-बगल मौजूद हैं। सूचना पाकर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और आईजी अजय मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए हैं। भारी संख्या में पीएसी बुलाई गई है। अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह भी मौके पर हैं।

दरअसल, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सोमवार सुबह मकबरे में पहुंचकर लोगों से पूजा, आरती करने की अपील की थी। इस अपील पर सोमवार सुबह हिन्दू पक्ष के लोग डाक बंगला के पास से लगी बैरीकेडिंग के पास नारे लगाते हुए पहुंचे। लोग बैरीकेडिंग तोड़ कर विवादित स्थल के अंदर प्रवेश कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *