पंजाब में सड़कों पर खर्च होंगे 2400 करोड़ रुपए
धूरी में 17.21 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का सीएम करेंगे शुभारंभ, शहीद को देंगे श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने राज्य की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 2400 करोड़ रुपए का मेगा प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस योजना के तहत पूरे राज्य में लिंक सड़कों का व्यापक सुधार और उन्नयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी के गांव ढढोगल में दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिन पर 17.21 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कार्यक्रम से पहले वे शहीद सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।
पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए सरकार अभी से सड़क, सफाई, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास में तेजी ला रही है, ताकि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सड़क सुधार कार्य के लिए सरकार ने पहले ड्रोन के जरिए पैमाइश और सर्वे कराया था। इसके बाद अब ज़मीनी स्तर पर काम शुरू हो रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सरकार का अगला बड़ा फोकस सड़कों के नेटवर्क पर होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले टेंडर और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे। टेंडर तभी मिलता था जब हिस्सा तय हो जाता था, और निर्माण के दौरान अफसर मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता से समझौता कर देते थे।
अब इस पर अंकुश लगाने के लिए जाइंट (तालमेल) कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें सरकार और ठेकेदार दोनों पक्षों के प्रतिनिधि होंगे। इसका मकसद है कि न कोई रिश्वत मांगे और न सड़कों की गुणवत्ता से समझौता हो।
मान ने कहा कि पहले एक-दो गाड़ियां होती थीं, लेकिन अब हर घर में कार है, जिससे सड़कों पर दबाव बढ़ा है। सरकार सड़कों की मेंटेनेंस के लिए बजट देगी, लेकिन लक्ष्य यह होगा कि सड़कों को इस गुणवत्ता से बनाया जाए कि रिपेयर की जरूरत ही न पड़े।
