December 22, 2025

नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित की गई रैली

जिला पुलिस ऊना द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किये गये थे

अजय कुमार, हरोली बस स्टैंड से लेकर कांगड़ स्कूल के मैदान तक “Walk for Life” थीम पर आधारित Brisk Walk Against Drug Abuse रैली को हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा, माननीय उप मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री , कार्यकारी पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश श्रीमती सतवंत अटवाल त्रिवेदी, भा.पु.से जी की उपस्थिती में हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। इस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित की गई इस रैली में स्थानीय स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा भारी संख्या में हिस्सा लिया गया। इस रैली का मुख्य आकर्षण जिला पुलिस ऊना की एक टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट व द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह का बैंड एवं प्रथम भारतीय आरक्षित वाहिनी वनगढ़ के एकलव्य कला मंच के कलाकारों द्वारा भांगड़ा की प्रस्तुति रही। इस रैली को सफल बनाने के लिए एवं कानून एवं न्याय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ऊना द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *