बारिश से जिला में अब तक लगभग 70 करोड़ रूपए का नुकसान, ग्रामीण संपर्क मार्ग बहाल — डीसी
जिला बिलासपुर में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों को प्राथमिकता पर अंजाम दिया जा रहा है। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों में वर्षा के कारण जो ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हुई थीं, उन्हें अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और आवागमन सामान्य हो गया है।
उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग के अंतर्गत आने वाली अधिकांश पेयजल योजनाएं भी पुनः संचालित कर दी गई हैं। हालांकि, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की कुछ योजनाएं अस्थायी रूप से बाधित हैं, जिन्हें जल्द बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
