December 23, 2025

टैरिफ पर 3 हफ्तों में बदलाव न आए तो जवाबी कार्रवाई करे भारत: शशि थरूर

नई दिल्ली, कांग्रेस सांसद और पूर्व वैश्विक राजनयिक शशि थरूर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से भारत की खरीद पर दंड के तौर पर उस पर भारी टैरिफ लगाया है, लेकिन चीन को अधिक छूट दी है, जिसमें एक छिपा हुआ संदेश प्रतीत होता है। उन्होंने भारत द्वारा रूस से खरीदे जा रहे तेल के बारे में कहा कि चीन लगभग दोगुना तेल खरीद रहा है और अतिरिक्त टैरिफ लागू होने से पहले उन्हें 90 दिन का समय दिया गया है, जबकि भारत को केवल तीन सप्ताह का समय दिया गया है। पहले से घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ गुरुवार को लागू हो गया; इस महीने के अंत में इसे 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना है।

संसद के बाहर पत्रकारों से हिंदी में बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर अगले तीन हफ़्तों में कोई बदलाव नहीं आता है, तो हमें वही दरें लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सिर्फ़ पारस्परिक शब्द का इस्तेमाल किया है। भारत की कोई धमकी देने की नीति नहीं है, इसलिए हमें तीन हफ़्ते इंतज़ार करना चाहिए और अगर कोई बदलाव नहीं आता है, तो जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अमेरिकी आयातों पर भारत का टैरिफ़ या शुल्क औसतन 17 प्रतिशत है, इसलिए ट्रंप द्वारा लगाई गई दरें सिर्फ़ पारस्परिक नहीं लगतीं।

उन्होंने कहा कि लगता है वाशिंगटन से कोई और छिपा हुआ संदेश आया है। सरकार को स्थिति को ध्यान से समझने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *