हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
एसवाईएल व गुरुग्राम की जंगल सफारी पर दी रिपोर्ट
नई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात को केवल औपचारिक नहीं बल्कि नीतिगत और राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रही प्रमुख योजनाओं, निवेश प्रस्तावों, बुनियादी ढांचे के विकास और कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी।
साथ ही, एसवाईएल नहर, एमएसपी, औद्योगिक टाउनशिप और युवाओं के रोज़गार जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंगलवार को ही केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में दोनों राज्यों – पंजाब व हरियाणा के बीच एसवाईएल मुद्दे पर अहम बैठक हुई है। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे। सैनी ने पीएम को बैठक में हुई चर्चा को लेकर जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा सरकार द्वारा डबल इंजन सरकार के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि, उद्योग, स्टार्टअप और खेलों के क्षेत्र में देश के लिए उदाहरण बनता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव सहयोग देगी – विशेषकर जल विवाद, किसान कल्याण और औद्योगिक विकास जैसे संवेदनशील विषयों पर।
