भारत पहुंचे फिलीपीन राष्ट्रपति मार्कोस, बोले, साथ मिलकर करेंगे तरक्की
नई दिल्ली, फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने मंगलवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा उस द्विपक्षीय साझेदारी की पुनः पुष्टि करती है जिसे हम मज़बूत कर रहे हैं।
यहां राष्ट्रपति भवन परिसर के प्रांगण में आयोजित एक रस्मी स्वागत समारोह के अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि फिलीपीन, भारत के साथ मौजूदा संबंधों को और मजबूत करना चाहता है और पिछले कुछ वर्षों में उत्पन्न हुए अनेक अवसरों का लाभ उठाना चाहता है।राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मार्कोस का स्वागत किया। उन्हें गारद सलामी भी दी गयी। फिलीपीन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उस गठबंधन और साझेदारी की पुनः पुष्टि है जिसे हम मजबूत कर रहे हैं। हम पहले एशिया प्रशांत क्षेत्र का उल्लेख करते थे, अब हम इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र कहते हैं, जो मुझे लगता है कि समस्त राजनीति, व्यापार और अर्थव्यवस्था की वैश्विक प्रकृति के कारण बनी सही समझ है। मैं उन अवसरों को और बढ़ाना चाहता हूं जो हमारे पास पहले से मौजूद हैं, लेकिन निश्चित रूप से उन नई संभावनाओं को भी तलाशना चाहता हूं जो पिछले कुछ वर्षों में नई प्रौद्योगिकियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था की बदलती स्थिति तथा हमारे चारों ओर की भू-राजनीति के कारण उत्पन्न हुई हैं।” मार्कोस पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे। वह आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
