December 21, 2025

आम आदमी क्लीनिक देश का सबसे सफल स्वास्थ्य मॉडल बना: हरजोत बैंस

राज घई, कीरतपुर साहिब, कैबिनेट मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि आम आदमी क्लीनिक देश का सबसे सफल स्वास्थ्य मॉडल बन चुका है, जो मरीजों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने हाल ही में 200 नए आम आदमी क्लीनिक खोलने की घोषणा की है ताकि लोगों को अपने घरों के नज़दीक बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इससे पहले, पंजाब में चल रहे 881 आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ने की शुरुआत की जा चुकी है। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इससे मरीज जब चाहें, अपनी दवाइयों या जांच रिपोर्ट्स को अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं। इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

उन्होंने बताया कि हलके के स्वास्थ्य केंद्रों, आम आदमी क्लीनिकों और अस्पतालों की नियमित निगरानी की जा रही है और पंजाब सरकार का वादा कि “गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा हर घर तक पहुँचे”, लगातार पूरा किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं में आए बदलावों पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ. जंगजीत सिंह ने बताया कि कीरतपुर साहिब के अधीन आने वाले दो आयुष्मान आरोग्य केंद्र — देहणी और निक्कू नंगल — ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुसार तय मानकों को पूरा करते हुए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है।

इससे पहले भी ब्लॉक के तीन आयुष्मान आरोग्य केंद्र — गग्ग, बड्ढल और महरौली — को राष्ट्रीय मान्यता मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *