December 23, 2025

मलेंद्र राजन ने मल्टीपर्पज आउटलेट का किया शुभारंभ,महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को मिलेगा बेहतर मंच

इंदौरा, इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने शनिवार को विकास खंड कार्यालय परिसर में एक मल्टीपर्पज आउटलेट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार जैविक उत्पादों की ब्रांडिंग और बिक्री के लिए यह आउटलेट एक प्रभावी मंच प्रदान कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे बाजार में इनकी मांग बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चरणबद्ध ढंग से हिम ईरा शॉप्स खोली जा रही हैं और स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन बिक्री से भी जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
विधायक ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे समन्वय के साथ कार्य करते हुए इस मॉडल को और मजबूत बनाएं ताकि ग्रामीण महिलाओं को स्थायी आजीविका का साधन मिल सके।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरिंद्र ठाकुर, बीडीओ सुदर्शन सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, इंदौरा प्रधान भूपाल कटोच, पूर्व उपप्रधान मनोहर सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र शर्मा, अनिल कटोच, उमा कांत सूदन, धर्मेंद्र निक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *