December 23, 2025

कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। सुरक्षा बलों ने जारी मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया है।
सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कुलगाम के अखाल वन क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इलाके की घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकी मारा गया, जबकि शनिवार को दूसरा आतंकी ढेर कर दिया गया। रविवार को तीसरे आतंकी को भी मार गिराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए ऑपरेशन जारी रहेगा।

घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के आक्रामक अभियान लगातार जारी हैं। सीमा पर सेना हाई अलर्ट पर है और एलओसी की सख्ती से निगरानी की जा रही है।

28 जुलाई को श्रीनगर के हरवान इलाके के दाचीगाम नेशनल पार्क में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गया था। इन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान शाह और उसके दो साथी अबू हमजा और जिबरान भाई शामिल थे। ये तीनों आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई।

इसके अगले ही दिन, 29 जुलाई को सेना ने ‘ऑपरेशन शिव शक्ति’ चलाया, जिसमें दो और आतंकी ढेर किए गए।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के अलावा उनके सहयोगियों, ओवरग्राउंड वर्करों और समर्थकों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *