December 23, 2025

भारी बारिश से ऊना शहर में हुआ जलभराव

जिला में मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

रजनी, ऊना, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जहां पहाड़ों पर तबाही मचाई हुई है वहीं अब मैदानी जिला ऊना में भी बारिश ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऊना में शुक्रवार देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर में जलभराव से लोग घरों में कैद हो गए हैं। ऊना शहर के प्रमुख इलाकों ,ऊना बाजार, फ्रेंड्स कॉलोनी, अजौली बाजार, आबादी बराना, मिनी सचिवालय, इंडिया स्टेडियम और स्पोर्ट्स हास्टल सहित कई स्थानों में जलभराव की स्थिति बन गई है। ज़िला के अन्य स्थान गगरेट बाज़ार में, जीतपुर बेहड़ी ,संघनेई में जलभराब की स्थिति बनी हुई है। तेज बारिश के कारण गगरेट-दौलतपुर सड़क गांव दियोली मे बाधित रहा। हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी पेखुवेला सौर ऊर्जा परियोजना भी इस बारिश में जलमग्न। हो गई है। ऊना जिले के पेखुवेला में 59 हेक्टेयर में 82,656 सौर माड्यूल स्थापित किए गए हैं। इस परियोजना से 66.10 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह घरों और दुकानों में पानी घुस चुका है, जिससे जन-संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। घरों में सामान पानी में तैर रहा है तो वहीं, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में भी जलप्रलय का अअसर दिख रहा है। घालुवाल क्षेत्र में तेज बहाव के कारण एक कार पानी में बह गई। गनीमत रही कि कार में सवार एक व्यक्ति और उसका बेटा समय रहते बाहर निकल पाए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ऊना ने शनिवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की अधिसूचना जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। उपायुक्त ऊना ने तेज बारिश और जल भराव के कारण स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी है ।वहीं, नदी-नालों के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *