December 23, 2025

रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा भारत

टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली, भारत ने अमेरिका की टैरिफ वाली कार्रवाईयों को नजरअंदाज करते हुए रूस से तेल की खरीद जारी रखने का फैसला किया है। राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज करते हुए भारत की तेल रिफाइनरियां रूसी कंपनियों से तेल प्राप्त करना जारी रखे हुए हैं।

रूस से तेल खरीद को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया गया, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जहां तक ऊर्जा जरूरतों की सोर्सिंग की बात होती है, उस पर हमारा रवैया पहले से ही साफ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जो तेल बिकता है, वो किस भाव में मिलता है। उस पर वैश्विक माहौल को देखते हुए फैसला लिया जाता है। जहां तक रूसी आयात को रोकने वाली भारतीय तेल कंपनियों की खबरों की बात है तो इसकी कोई जानकारी नहीं है।

वहीं, जो कंपनियां रूस से तेल खरीदारी करती हैं, उनका कहना है कि रूस से तेल न खरीदने को लेकर उनके पास किसी तरह का कोई आदेश नहीं आया है। तेल कंपनियों ने कहा कि न तो इस तरह की चर्चा हो रही है। तेल कंपनियों के बयान से साफ है भारत अमेरिका के दबाव में आकर रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करने वाला है।

दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने या भारत पर जुर्माना लगाने की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। उन्होंने सुना है, लेकिन यह सही है या नहीं, उन्हें नहीं पता। अगर ऐसा है तो यह अच्छा कदम है। अब देखते हैं आगे क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *