पौंग डैम से जल छोड़ने से पहले दें पूर्व सूचना: विधायक मलेंद्र राजन
आपदा प्रबंधन को लेकर बीबीएमबी अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
इंदौरा, इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बीबीएमबी प्रबंधन (पौंग बांध) तथा विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रबंधन को लेकर गहन चर्चा की गई और बीबीएमबी द्वारा बिना पूर्व सूचना जल छोड़े जाने से होने वाले संभावित नुकसान को रोकने के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि पिछले वर्ष बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा बिना सूचना के पौंग बांध से जल छोड़ने से क्षेत्रवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रही भारी वर्षा के कारण बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह जल छोड़ने से कम से कम 24 घंटे पूर्व प्रशासन को सूचना दे ताकि समय रहते एहतियाती कदम उठाए जा सकें।
विधायक ने बताया कि इस संबंध में 5 जुलाई को उपायुक्त कांगड़ा द्वारा भी बीबीएमबी को पत्राचार किया जा चुका है। उन्होंने बीबीएमबी से जलाशय का जलस्तर 1365 से 1370 फ़ीट के भीतर बनाए रखने और आमजन को सतर्क करने के लिए कल से दो पब्लिक अनाउंसमेंट व्हीकल की व्यवस्था कर लगातार प्रचार करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने पंचायत सचिवों को डेंजर जोन तथा वृद्धजन और दूध पिलाने वाली माताओं की पहचान कर रिपोर्ट बीडीओ को सौंपने के निर्देश दिए, जिससे आपदा प्रबंधन की तैयारी बेहतर बनाई जा सके। क्षेत्र में कई स्थानों पर ऐसे पॉइंट हैं जिनके क्षतिग्रस्त होने पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रशासन को ऐसे पॉइंट चिन्हित करने और विधायक निधि से धन उपलब्ध करवाकर त्वरित मरम्मत के निर्देश दिए गए।
विधायक ने सभी अधिकारियों को आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके और जनहानि से बचा जा सके।
बैठक में एसडीएम डॉ सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, एसडीओ बीबीएमबी तलवाड़ा राकेश संधू, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एसडीओ विद्युत बोर्ड शंकर दयाल,संपूर्ण कांगो व पटवारी,पंचायत सचिव तथा आपदा प्रभावित मंड क्षेत्र की 18 पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
