December 21, 2025

जिला परिषद ऊना के वार्ड-5 धुंदला व वार्ड-8 चताड़ा के परिसीमन में आंशिक संशोधन

रजनी, ऊना, हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 124 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 9 के तहत जिला परिषद ऊना के वार्ड-5 धुंदला और वार्ड-8 चताड़ा के परिसीमन में आंशिक संशोधन कर शुद्धिपत्र बुधवार को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने दी।
नगर पंचायत बंगाणा घोषित होने के बाद ग्राम पंचायत हटली केसरू के गांव रिट सतरूखा को जिला परिषद परिसीमन से बाहर रखा गया था। लेकिन शहरी विकास विभाग की अंतिम अधिसूचना जारी न होने के कारण इस गांव को पूर्ववत पंचायत हटली केसरू में शामिल कर दिया गया है।
इस संशोधन के बाद जिला परिषद वार्ड-5 धुंदला में अब ग्राम पंचायतें धुंदला, अरलू खास, करमाली, पिपलू, सुकड़ियाल, चमियाड़ी, सिहाणा, हटली केसरू, जसाणा, डोहगी, मलांगड़, धतोल, लठियाणी, तनोह, ढियूंगली और बुधान शामिल होंगी। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इन पंचायतों की कुल आबादी 25,007 है और ये पंचायतें पंचायत समिति बंगाणा के अंतर्गत आती हैं।
वहीं, ग्राम पंचायत टब्बा का कुछ भाग नगर निगम ऊना में पुनः शामिल होने और ग्राम पंचायत चताड़ा की जनसंख्या अधिक होने के कारण जिला परिषद वार्ड-8 का परिसीमन संशोधित कर इसका नाम वार्ड-8 चताड़ा कर दिया गया है। अब इस वार्ड में ग्राम पंचायतें टब्बा, चताड़ा, बसोली, मदनपुर, लमलैहड़ी, डंगोली, समूरकलां, बरनोह, जनकौर, अबादा बराना और सुनेहरा सम्मिलित हैं। इनकी कुल आबादी 18,514 (जनगणना 2011) है और ये पंचायतें पंचायत समिति ऊना के अधीन आती हैं।
गौरतलब है कि जिला परिषद ऊना में कुल 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिनमें पंचायत समिति अंब, बंगाणा और गगरेट में तीन-तीन तथा हरोली और ऊना में चार-चार वार्ड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *