मोदी की यात्रा से मालदीव में बढ़ेगा पर्यटन: मुइज्जू
माले, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा के बाद शनिवार को उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मुइज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से मालदीव में पर्यटन को बढावा मिलेगा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध भी मजबूत होंगे।
राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के पर्यटन क्षेत्र में भारत के योगदान की सराहना करते हुए उसे ‘प्रमुख देशों में से एक’ बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘भारत उन प्रमुख देशों में से एक है जो मालदीव के पर्यटन को बढावा देते हैं, प्रधानमंत्री की यात्रा से इसमें वृद्धि होगी और हमारे लोगों के बीच आपसी संबंध भी मजबूत होंगे।’
इस बीच, भारतीय उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि भारत और मालदीव के बीच हुए यूपीआई समझौते से मालदीव में भारतीय पर्यटकों की संख्या 10-15 प्रतिशत तक बढ जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपीआई समझौते के बाद, भारतीय पर्यटकों के लिए अब मालदीव में रिसॉर्ट बुक करना और भुगतान करना बेहद आसान हो जाएगा, क्योंकि उन्हें मुद्रा बदलने के बजाय सीधे अपने बैंक खातों से भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
मालदीव के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री थोरिक इब्राहिम ने भी उम्मीद जताई कि वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के खुलने और विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के साथ भारत से पर्यटकों का आगमन बढेगा।
