यूरो किड्स कोटलानाला ने किया एनुअल एग्जीबिशन का आयोजन
सोलन, कमलजीत, आज दिनांक 25- 7-2025 को यूरो किड्स प्ले स्कूल कोटला नाला में एनुअल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस वार्षिक प्रदर्शनी के तहत स्कूल के सभी बच्चे दिए गए विषयों पर अभिभावकों की मदद से मॉडल व प्रोजेक्ट बनाकर लाए। इन सभी मॉडल को प्रदर्शनी में रखा गया वह प्रतियोगिता हुई। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की व प्रतियोगिता का निर्णय दिया। तत्पश्चात आए हुए सभी अभिभावकों ने प्रदर्शनी देखी व आकर्षक मॉडल की सराहना की। स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि बच्चों ने अलग-अलग विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया। यूरो जूनियर और यूरो सीनियर के बच्चों का विषय था “पार्ट ऑफ़ द बॉडी” नर्सरी व प्ले ग्रुप के बच्चों का विषय” हेल्दी फूड” रहा। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्म बल बढ़ता है व मानसिक विकास होता है। दोनों विषयों के विजेताओं के नाम इस प्रकार है अद्वित, अरिहान, आर्श, अयांश, मिताशी, माधव, अवयुक्ता, मन्नत, हेयांश, माही, अबीर।
