December 23, 2025

ट्रेनी पॉलिसी के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से भेजा ज्ञापन

मोहित कांडा, हमीरपुर, प्रदेश में ट्रेनी – जाब पालिसी के विरोध में युवाओं के सुर उभरने लगे हैं। बुधवार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित युवक मण्डल बधानी नोडल क्लब के प्रधान राजन शर्मा व उनके साथ जिला के युवाओं ने मिलकर उपायुक्त हमीरपुर ,अमरजीत सिंह के माध्यम से राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा। राजन ने बताया कि सरकार जॉब ट्रेनी योजना थोपकर युवाओं के सपनों को कुचल रही है। उन्होंने इस नीति को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार अपने चुनावी वायदे के अनुसार स्थायी नियुक्तियां करे।राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को हर वर्ष एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वायदा किया था, लेकिन अब स्थायी नियुक्तियों की जगह ‘जॉब ट्रेनी’ योजना थोपकर युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि “ट्रेनी पॉलिसी” नहीं चलेगी बल्कि युवाओं को स्थायी नौकरी चाहिए। पहले ही सरकार कोई स्थायी नौकरी नहीं निकाल पा रही है।अब जॉब ट्रेनी वाले तानाशाही फ़ैसले के चलते महीनों से अपने घरों व लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाले युवाओं के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस फ़ैसले को तुरन्त वापिस लिया जाए।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस जनविरोधी निर्णय को तुरंत वापिस लिया जाए और युवाओं को सम्मानजनक रोजगार तथा भविष्य की सुरक्षा दी जाए । उन्होंने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी फैसले से युवाओं व उनके परिजनों में घहरा रोष व्याप्त है।इस अवसर पर नीरज, प्रियांशु राठौर, अभिषेक, भानु उदय सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *