December 23, 2025

पति को कैसे मारें… गूगल पर सर्च कर पत्नी ने किया कत्ल

गूगल पर ‘किसी शख्स को मारने के तरीके’ खोजे

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक 29 वर्षीय महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पत्नी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की भी पूरी कोशिश की, लेकिन उसके मोबाइल फोन की गूगल सर्च हिस्ट्री ने सारा राज फाश कर दिया। उसने गूगल पर ‘किसी शख्स को मारने के तरीके’ खोजे थे।

पुलिस के अनुसार, फरजाना खान नाम की महिला ने मंगलवार को पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अपने 32 वर्षीय पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान के साथ रिश्ते से खुश नहीं थी, जिसके चलते उसने रविवार शाम इस वारदात को अंजाम दिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब रविवार शाम पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से एक व्यक्ति को मृत हालत में लाए जाने की सूचना मिली। शाहिद के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे उसके भाई ने पुलिस को बताया कि फरजाना ने उसे फोन पर बताया था कि शाहिद ने कर्ज के कारण खुद को चाकू मारकर जान दे दी है। हालांकि, पुलिस को शव पर तीन घाव देखकर शक हुआ।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “शुरुआत में पत्नी ने हमें बताया कि उसका पति सट्टेबाजी के कारण कर्ज में डूबा था और तनाव में उसने खुदकुशी कर ली। लेकिन सोमवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने कहानी पलट दी। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने साफ किया कि शरीर पर जिस तरह के घाव हैं, वैसा कोई खुद को नहीं मार सकता।”

शक गहराने पर पुलिस ने आरोपी पत्नी फरजाना का फोन जब्त कर उसकी जांच की। पुलिस ने कहा, “हमने इंटरनेट सर्च हिस्ट्री में पाया कि ‘नींद की गोलियां (सल्फास) खिलाकर किसी को मारने के तरीके’ और ‘चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें’ जैसी चीजें सर्च की गई थीं।” जब इन सबूतों को सामने रखकर फरजाना से सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

फरजाना ने बताया कि वह अपनी शादी से खुश नहीं थी। उसने हत्या के पीछे कई वजहें गिनाईं, जिसमें पति से शारीरिक संबंध में संतुष्टि न मिलना, शाहिद का कर्ज में डूबा होना और ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत शामिल है। उसने यह भी खुलासा किया कि उसका बरेली में रहने वाले अपने पति के चचेरे भाई के साथ अफेयर चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार को फरजाना को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *