बड़सर के गांव सकरोह में बुजुर्ग का मिला गला- सड़ा शव
मोहित, हमीरपुर, जिला के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पड़ते गांव सकरोह में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव घर के अंदर गली – सड़ी अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मौजी राम आयु 80 वर्ष पुत्र स्व० संत राम निवासी गांव सकरोह, तहसील बिझड़ी -ढटवाल, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। इस घटना का पता तब चला जब ग्रामीणों को घर से दुर्गंध आने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मौजी राम कई वर्षों से अकेले ही अपने घर में रह रहा था। उस का घर गांव के एक कोने में स्थित होने के चलते वहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम ही रहती है। पिछले कुछ दिनों से उसके घर के बाहर ताले लगे थे।जिससे किसी को भीतर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। बीते रविवार को गांव के एक व्यक्ति को जब दुर्गंध आई तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ताले तोड़कर घर का दरवाजा खोला। घर के अंदर बुजुर्ग का शव सड़ी-गली हालत में फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के दो बेटे हैं। बड़े बेटे की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है जबकि छोटा बेटा गांव में ही रहता था, लेकिन वह भी फिलहाल लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए बनती कानूनी धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में भय और शोक का माहौल बना हुआ है। घटना की पुष्टि डीएसपी बड़सर, लालमन शर्मा ने की है।
