December 24, 2025

गुंडागर्दी: कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान को घेरकर पीटा, ताबड़तोड़ बरसाए थप्पड़ और लात-घूंसे

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सावन के महीने में कांवड़ियों की दबंगई का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के मामूली विवाद में कुछ कांवड़ियों ने एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने जवान को बचाया और तीन आरोपी कांवड़ियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, सावन के चलते कांवड़ियों का एक समूह बैद्यनाथ धाम जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल का टिकट लेने के लिए काउंटर पर खड़ा था। इसी दौरान, सीआरपीएफ में तैनात जवान गौतम कुमार भी टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर पहुंचे। पहले टिकट लेने को लेकर कांवड़ियों और जवान के बीच कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने जवान गौतम कुमार पर हमला कर दिया और उन्हें लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट से टिकट काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवान को कांवड़ियों के चंगुल से छुड़ाया और मारपीट के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान शहर कोतवाली के फतहां निवासी सत्यम व अभिषेक साहू और कजरहवा पोखरा निवासी अभय तिवारी के रूप में हुई है।

आरपीएफ ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार, जो देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहा के रहने वाले हैं और मणिपुर जा रहे थे, उन्हें ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से ही उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *