कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित मोहन शर्मा 20 जुलाई को भीलवाड़ा में
भीलवाड़ा, रविवार को के पी टावर में कैंसर जागरूकता शिविर रहेगा जिसमें जयपुर से पधारे हुए वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित मोहन शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी बलराज आचार्य एवं आकाशी अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता एवं एचपीवी 1 वैक्सीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉक्टर पीएम बेसवाल ने बताया कि रविवार को भीलवाड़ा के विभिन्न डॉक्टर के बीच में भी इस कार्यक्रम को लेकर परिचर्चा होने वाली है साथ ही सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच जागरूकता के कार्यक्रम होने वाले हैं कैंसर केयर फाउंडेशन के जे के बागडोडिया , बनवारी लाल मुरारका सुमित डाड,सुनील बिरला आदि इस व्यवस्थाओं के लिए लगे हुए हैं।
मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में मैमोग्राफी की सुविधा फ्री रहेगी रविवार को आयोजित होने वाला कैंप प्रातः काल 10 बजे से 1 बजे तक के पी टावर में लगाया जाएगा अगले माह से एच पी वी वैक्सीन रियायती दर पर कैंसर केयर फाउंडेशन द्वारा लगाया जाएगा।
