December 24, 2025

धरती पर स्पेस से छलांग लगाने वाले स्काईडाइवर की हुई मौत

नई दिल्ली, धरती पर स्पेस से छलांग लगाने वाले ऑस्ट्रिया के स्काईडाइवर फेलिक्स बॉमगार्टनर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार इटली में एक पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में उनका निधन हो गया।

रिपोर्ट में सामने आया कि बीमार होने के कारण बॉमगार्टनर ने अपने पैराग्लाइडर पर नियंत्रण खो दिया था। वह इटली के मध्य मार्चे क्षेत्र में पोर्टो सैंट एल्पिडियो के ऊपर उड़ान भरते समय यह हादसा हुआ। वह अपने मोटराइज्ड पैराग्लाइडर से नियंत्रण खो बैठे और एक होटल के स्विमिंग पूल के पास जमीन पर जा गिरे। जिस वजह से उनकी मृत्यू हो गई। स्विमिंग पूल में गिरने से एक महिला भी घायल हो गई है।बता दें कि बाउमगार्टनर ने साल 2012 में स्पेस से गुब्बारे से पृथ्वी पर छलांग लगाई, जिसमें उन्होंने ध्वनि की गति को मात दी थी। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्काईड्राइवर बने थे। बाउमगार्टनर ने पृथ्वी से 39 किलोमीटर (24 मील) से अधिक ऊंचाई से छलांग लगाई थी। उनकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *