December 24, 2025

भारत में 27 लाख की TESLA कार पर 33 लाख का टैक्स!, जानिए भारी-भरकम टैक्स का क्या है कारण

नई दिल्ली, इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने मंगलवार को भारत में अपनी रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) मॉडल वाई कार लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। टेस्ला मॉडल वाई लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की कीमत इसकी वेबसाइट पर पब्लिश्ड प्राइस लिस्ट के अनुसार 67.89 लाख रुपए होगी। इस गाड़ी की कीमतें देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। क्योंकि भारत में टेस्ला की कारों पर भारी-भरकम टैक्स लगाया गया है, जिसके चलते 27 लाख की कार की कीमत 60 लाख तक पहुंच रही है।

टेस्ला की भारतीय वेबसाइट के मुताबिक, एक मॉडल की कीमत 59.89 लाख रुपये और दूसरे की 67.89 लाख रुपये है। अब ये कीमतें सुनकर कई लोगों का सिर चकरा गया, क्योंकि अमेरिका में यही कार टैक्स के साथ करीब 33 लाख रुपये में मिलती है। तो फिर भारत में इतनी महंगी क्यों बेची जा रही है। दरअसल, टेस्ला अभी अपनी गाड़ियां भारत में नहीं बना रही। ये कारें चीन में बनती हैं और वहां से आयात होकर भारत आ रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 70 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। इसके अलावा, 30 फीसदी लग्जरी टैक्स भी चुकाना पड़ता है। यही वजह है कि कार की कीमत का लगभग आधा हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में जा रहा है। टेस्ला की कीमतों और टैक्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब भड़ास निकाल रहे हैं। कई यूजर्स ने टेस्ला का नाम मजाक में ‘टैक्स-ला’ तक कर दिया।

मॉडल वाई शुरुआत में मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध होगा। केबिन में 15.4-इंच का फ्रंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का रियर टचस्क्रीन, वेंटिलेशन वाली पावर्ड फ्रंट सीटे, पावर्ड टू-वे फोल्डिंग और हीटेड सेकंड-रो, फुटवेल और डोर पॉकेट एम्बिएंट लाइटिंग, रैप-अराउंड एम्बिएंट लाइटिंग और नौ स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *