राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर ऊना पहुँचे
अजय कुमार, बंगाणा, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज अपने दो दिवसीय दौरे पर ऊना पहुँचे। राजपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला भी उनके साथ थी। ऊना पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर का स्वागत किया। राज्यपाल मंगलवार को हरोली से कांगड़ तक ब्रिस्क वाक को हरी झंडी दिखाएंगे।
