December 22, 2025

TESLA की भारत में एंट्री, महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने मुंबई में किया शोरूम का उद्घाटन

मुंबई, अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से कदम रखते हुए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू किया। इस शोरूम का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का न्योता देते हुए कहा कि राज्य की ईवी नीति मजबूत है और सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन व चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दे रही है।कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Model Y को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है। ऑन-रोड कीमत रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट के लिए 61.07 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज वेरिएंट के लिए 69.15 लाख रुपये होगी। फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) विकल्प के लिए अतिरिक्त 6 लाख रुपये देने होंगे।

Model Y को दो बैटरी विकल्पों में पेश किया गया है—60 kWh और 75 kWh। कंपनी का दावा है कि इसकी WLTP प्रमाणित रेंज क्रमश: 500 किमी और 622 किमी है। रियर व्हील ड्राइव वर्जन 5.9 सेकंड में जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। सुपरचार्जर से मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में यह 238 से 267 किमी तक चल सकती है।

यह मॉडल भारत में 7 रंग विकल्पों और 2 इंटीरियर ट्रिम्स में उपलब्ध है। इसमें 15.4 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8 इंच रियर स्क्रीन, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 19 इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और अन्य एडवांस फीचर्स शामिल हैं। Model Y की तुलना में अमेरिका, चीन और जर्मनी में इसकी कीमतें भारत से काफी कम हैं। अमेरिका में यह कार लगभग 38.63 लाख, चीन में 31.57 लाख और जर्मनी में 46.09 लाख में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *