लाडली फाउंडेशन हमीरपुर ने दी थुनाग में राहत सामग्री
मोहित कांडा, हमीरपुर, प्रदेश के जिला मंडी के सराज क्षेत्र में पिछले दिनों बादल फटने व बाढ़ से प्रभावित लोगों को लाडली फाउंडेशन हमीरपुर ने राहत सामग्री थुनाग पहुंचाई है। यह बात लाडली फाउंडेशन हमीरपुर की अध्यक्ष सन्तोष बनियाल ने बताई। उन्होंने बताया कि रविवार राशन , वस्त्र, कम्बल, रजाईयां व बर्तन आदि दैनिक उपयोग की सामग्री बीडिओ सराज को सौंपी। इस अवसर पर विवेक शर्मा विक्की ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि वह अन्य जन हित के कार्यों में लम्बे समय से समाज सेवा कर रहीं हैं। सन्तोष बनियाल ने बताया कि वह भविष्य में भी जिला मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को राहत सामग्री पहुंचाती रहेंगी।
