December 24, 2025

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

पटना, बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई और सघन जांच अभियान चलाया गया। हालांकि, बाद में यह धमकी एक अफवाह साबित हुई। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे एयरपोर्ट निदेशक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल मिलते ही तुरंत बम खतरा आकलन समिति (BTAC) की एक आपात बैठक बुलाई गई। समिति ने गहन विश्लेषण के बाद धमकी को “गैर-विशिष्ट” यानी अफवाह करार दिया।

घटना के बाद पटना सेंट्रल की पुलिस अधीक्षक (SP) दीक्षा ने बताया कि एहतियात के तौर पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा, “यह धमकी एक अफवाह निकली। हम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस को ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं।” इस संबंध में हवाई अड्डा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के कई हवाई अड्डों को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली, पुणे, और मुंबई समेत कई शहरों के हवाई अड्डों पर ऐसे झूठे धमकी भरे ईमेल भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस पैटर्न को गंभीरता से ले रही हैं और ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने का प्रयास कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *