यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको पर भी ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, लगाया 30 प्रतिशत शुल्क
1 min read
वाशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘टैरिफ’ अभियान को और तेज करते हुए अब यूरोपीय यूनियन (EU) और मैक्सिको को भी निशाने पर ले लिया है। ट्रंप ने दोनों पर 30 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू होगा।
यह जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। अपने ‘टैरिफ लेटर’ में ट्रंप ने मैक्सिको पर अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जबकि यूरोपीय यूनियन को व्यापार में असंतुलन पैदा करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
यह कदम ट्रंप द्वारा बुधवार को छह अन्य देशों—लीबिया, अल्जीरिया, इराक, मोल्दोवा, फिलीपींस और ब्रुनेई—पर टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आया है। अब तक ट्रंप 20 से ज्यादा देशों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं, जिसमें जापान और दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख व्यापारिक भागीदार भी शामिल हैं।
ट्रंप ने अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग दरें तय की हैं। ब्राजील पर सबसे अधिक 50% टैरिफ लगाया गया है, जबकि म्यांमार और लाओस पर 40% की दर लागू होगी। अन्य प्रमुख देशों में थाईलैंड (36%), बांग्लादेश (35%), इंडोनेशिया (32%), दक्षिण अफ्रीका (30%) और जापान (25%) शामिल हैं। अमेरिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10% की मौजूदा बेसिक ड्यूटी पहले की तरह ही लागू रहेगी।
इस वैश्विक टैरिफ अभियान के बीच भारत को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अमेरिका ने फिलहाल भारत को कोई टैरिफ लेटर नहीं भेजा है, जिससे एक तरह का सस्पेंस बना हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, जिसके चलते भारत को इस सूची से बाहर रखा गया हो सकता है।