भवारना में मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
पालमपुर, पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय धर्मशाला द्वारा एक विशेष मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन भवारना के कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार को किया गया।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहे ।
पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय धर्मशाला से मंडल प्रमुख श्री संजय धर, उप मंडल प्रमुख श्री भरत ठाकुर और बैंक के कृषि अधिकारियों द्वारा ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम,स्वयं सहायता समूह, किसान समृद्धि योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, सामाजिक सुरक्षा और अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को बैंक की विभिन्न कृषि योजनाओं, ऋण सुविधाओं एवं लाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
इसी कार्यक्रम में एम स्वस्थ द्वारा स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर का भी आयोजन किया गया।
