जेपी नड्डा ने मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, कहा, केंद्र सरकार हमेशा हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है
मंडी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंडी जिले के उन क्षेत्रों में गए, जहां भारी बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ। इसमें नाचन, बागा, सैंज, थुनाग जैसे इलाके महत्वपूर्ण हैं।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने उन लोगों से मुलाकात की, जो अपना 100 प्रतिशत घर-जमीन खो चुके हैं और ऐसे लोग जिन्होंने इस त्रासदी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिए। इस दौरान वह उन कैंपों में भी गए, जहां पर बाढ़ से प्रभावित लोग रह रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर सबसे पहले किसी राजनीतिक दल ने जनता को राहत पहुंचाने का काम किया तो वह भाजपा है। सारे प्रदेश ने मिलकर इस राहत कार्य में अपना अंशदान दिया है। जनता के सहयोग से विभिन्न सेवा केंद्र चल रहे हैं और भाजपा ने अग्रिम भूमिका में रहते हुए अन्न, ठहराव और रोजमर्रा की वस्तुओं का तीव्र गति से एकत्रीकरण कर प्रभावितों को पहुंचाने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि अगर राहत की बात करें तो भारत सरकार इस कार्य में हमेशा तत्पर है। नड्डा ने 2023 को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय मंडी एवं कुल्लू में त्रासदी आई थी और मैं तीन बार हिमाचल प्रदेश आया था। मुझे याद है कि उस समय हमने केंद्र सरकार के द्वारा 3146 करोड़ की राहत हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई थी।
उन्होंने कहा कि अभी भी पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2006 करोड़ एनडीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया है। अगर इसका जोड़ करें तो कुल 5152 करोड़ बनता है। आर्थिक दृष्टि से बात करें तो केंद्र सरकार ने मदद के रूप में हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ से अधिक सड़कें दी हैं।
नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता आश्वस्त रहे कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को कभी छोड़ेगी नहीं, हमेशा साथ खड़ी रहेगी और मैं केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते यह जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि भारत सरकार हिमाचल के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आपदा से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी बांटी जा रही है, जिसमें राशन से लेकर घर का जरूरी सामान मौजूद है। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपदा के तुरंत बाद मोर्चा संभालते हुए प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया था। यह सब डॉ. बिंदल और जयराम ठाकुर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही संभव हो पाया।
