December 24, 2025

फ्लैट में सड़ रही थी एक्ट्रेस की लाश; दो हफ्ते बाद मौत का चला पता

कराची, पाकिस्तानी मनोरंजन जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 32 वर्षीय एक्ट्रेस और मॉडल हुमैरा असगर की कराची स्थित उनके फ्लैट में मौत हो गई है। उनकी लाश बेहद खराब हालत में मिली है और पुलिस का अनुमान है कि उनकी मौत करीब दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

यह मामला तब सामने आया जब फ्लैट से तेज बदबू आने लगी और मकान मालिक किराया न मिलने पर पुलिस के साथ कोर्ट का आदेश लेकर वहां पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, हुमैरा असगर कराची के एक अपार्टमेंट में अकेले रहती थीं और उन्होंने कई महीनों से मकान का किराया नहीं चुकाया था। मकान मालिक ने उनसे संपर्क करने की कई बार कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मकान खाली कराने की मांग की।

कोर्ट के आदेश पर गिजरी पुलिस बुधवार दोपहर करीब 3:15 बजे उनके फ्लैट पर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और फ्लैट से तेज बदबू आई, तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सब दंग रह गए। एक्ट्रेस हुमैरा की लाश कमरे में पड़ी थी और सड़ने लगी थी।

साउथ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा के मुताबिक, एक्ट्रेस का अपार्टमेंट अंदर से बंद था, यहां तक कि बालकनी का दरवाजा भी बंद था। शुरुआती जांच में घटनास्थल से किसी भी तरह की गड़बड़ी या जोर-जबरदस्ती के संकेत नहीं मिले हैं।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठे किए हैं और हुमैरा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेज दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस हुमैरा के फोन से उनके परिवार वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

आपको बता दें कि हुमैरा असगर एक एक्ट्रेस, मॉडल और थिएटर आर्टिस्ट थीं। वह पाकिस्तान के रियलिटी शो ‘तमाशा घर’ में भी नजर आई थीं, जो भारत के ‘बिग बॉस’ जैसा ही एक शो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *