December 24, 2025

पंजाब हरियाणा को देगा एसवाईएल का पानी अगर…., मीटिंग में मुख्यमंत्री मान ने रखी शर्त

चंडीगढ़, सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अगुआई में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के सीएम के बीच मीटिंग हुई। मीटिंग में सीएम मान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर पंजाब को रावी का पानी मिले तो वह एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने के लिए तैयार है।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब-हरियाणा दोनों भाई हैं। दोनों का एक ही बेहड़ा (आंगन) है। उन्होंने कहा कि हमें पानी मिलने पर आगे पानी सप्लाई करने में कोई दिक्कत नहीं है। सीएम मान ने कहा कि मीटिंग से एक उम्मीद बनी है। पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से रद्द हुआ इंडस वाटर समझौते का पानी पंजाब लाया जाए। झेलम का पानी पंजाब नहीं आ सकता है, लेकिन चिनाब और रावी का पानी आ सकता है। पौंग, रंजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम में होते हुए ये पानी आ सकता है। हमें उस पानी को आगे हरियाणा को देने से क्या दिक्कत है? हरियाणा तो हमारा भाई है। हम भाई घन्नैया के वारिस हैं, जिन्होंने दुश्मनों को पानी पिलाया था। मैंने मंत्री साहब से कहा कि 23 मिलियन लीटर फीट पानी वहां से जाएगा। दो-चार नहरें पंजाब में बन जाएंगी। इससे पंजाब फिर से रिपेरियन बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *