December 24, 2025

नगर परिषद के कर्मचारियों को ‘गुंडा फोर्स’ कहने पर की गई पूर्ण हड़ताल

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब से संबंधित हरतेगवीर सिंह तेगी द्वारा नगर परिषद के बिजली कर्मचारियों के साथ हुई आपसी हाथापाई के बाद उन्होंने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को लिखे पत्र में नगर परिषद श्री आनंदपुर साहिब के सफाई कर्मचारियों को “गुंडा फोर्स” लिखा। इस मामले ने खासा तूल पकड़ लिया है। सफाई कर्मचारियों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए धरना और पूर्ण हड़ताल शुरू कर दी है जो लगातार जारी है।

इस संबंध में बात करते हुए कौशल कुमार (प्रधान, सफाई कर्मचारी यूनियन रूपनगर), बंटी (प्रधान, सफाई कर्मचारी यूनियन नंगल), जसवीर सिंह (प्रधान, सफाई कर्मचारी यूनियन कीरतपुर साहिब) जो हड़ताल में शामिल हैं, उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को ‘गुंडा फोर्स’ कहना बिल्कुल भी सहन नहीं किया जा सकता। नगर परिषद के कर्मचारी कठिन मेहनत से अपना और अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं। ये कर्मचारी बेहद गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन कोई भी कर्मचारी गलत तरीकों से जीवन नहीं जीता। ऐसे मेहनती कर्मचारियों को ‘गुंडा फोर्स’ कहना या लिखना हरतेगवीर सिंह तेगी की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है।

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब, शिक्षा मंत्री पंजाब, उपायुक्त रूपनगर, सफाई आयोग पंजाब, उपमंडल मजिस्ट्रेट श्री आनंदपुर साहिब और थाना प्रभारी श्री आनंदपुर साहिब को इस संबंध में लिखित शिकायत भेजी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हरतेगवीर सिंह तेगी के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह धरना लगातार जारी रहेगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद सफाई कर्मचारी थे:
परमजीत सोनू (इंचार्ज सफाई कर्मचारी यूनियन), धर्मवीर, अजय कुमार, दलजीत सिंह, संजीव कुमार, विनोद कुमार, लुकेश कुमार, शाम लाल, सतीश कुमार, संजू, जसविंदर सिंह, रणजीत सिंह, बिट्टू, रजनी महेता, सुखदीप कौर, नरिंदर कौर, रमेश्वर सोनी, सुलिंदर कुमार शांटू, राम गोपाल, रविंदर सिंह पटवारी, रीटा, शिवानी, राज घई, प्रिंस, अक्षय, रोहित कुमार, मोहित सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *