सोलन में बने इंडोर व आउटडोर खेल स्टेडियम, तरसेम भारती की पहल
स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा बेहतर मंच, शीघ्र होगा प्रशासन के साथ स्थल चयन
सोलन, कमल जीत, हिमाचल प्रदेश खेलों के प्रति बच्चों और युवाओं में बढ़ते उत्साह को देखते हुए सोलन में अब खेल अधोसंरचना को और सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयास तेज़ हो रहे हैं। नगर के युवाओं ने न केवल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर, अपितु अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सोलन की धरती से कई खिलाड़ी ओलंपिक जैसी वैश्विक प्रतियोगिताओं तक पहुँच चुके हैं।
इन सफ़ल खिलाड़ियों को देखकर आज की युवा पीढ़ी भी खेलों की ओर तीव्रता से आकर्षित हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए इंडोर क्रिकेट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन तरसेम भारती ने सोलन शहर में इंडोर और आउटडोर क्रिकेट स्टेडियम तथा अन्य खेलों के लिए बहुउद्देश्यीय स्टेडियम विकसित करने का प्रस्ताव रखा है।
श्री भारती ने जानकारी देते हुए बताया:
“सोलन की धरती में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है तो बस उन्हें उचित दिशा और खेलों से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं देने की। हमारी एसोसिएशन शीघ्र ही प्रशासन के साथ मिलकर उपयुक्त स्थान का चयन करेगी और इसके पश्चात सरकार से आग्रह किया जाएगा कि यहाँ आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल स्टेडियम विकसित किए जाएं। जहाँ केंद्र सरकार से सहयोग की आवश्यकता होगी, हम उसका भी संपूर्ण प्रयास करेंगे।”
यह पहल न केवल नगर में खेल संस्कृति को सशक्त बनाएगी, अपितु आने वाली पीढ़ियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए एक सुदृढ़ मंच भी प्रदान करेगी।
