December 24, 2025

डाकमंडल ऊना ने जगाई डिजिटल अलख

रजनी, ऊना, डिजिटल इंडिया मिशन को ज़मीनी स्तर पर मजबूती देने के उद्देश्य से डाक विभाग ने ऊना ज़िले में सेवा भाव सप्ताह के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह अभियान हिमाचल प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा अधीक्षक डाकघर ऊना भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।

अभियान के तहत डाक सेवकों की टीमें घर-घर जाकर नागरिकों को डाक विभाग की डिजिटलीकृत सेवाओं की जानकारी दे रही हैं। एक जुलाई से जारी इस अभियान में डाक कर्मी अपने क्षेत्रों में सुबह से देर शाम तक सक्रिय रहते हुए लोगों को विभाग की योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।

बचत खाते खोलने पर ज़ोर
सेवा सप्ताह के चौथे दिन मंडल भर में बचत योजनाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों के नए बचत खाते खोले गए। इसके साथ ही बंगाणा उपमंडल की मुच्छाली पंचायत में स्थानीय प्रतिनिधियों के आग्रह पर आधार नामांकन कैंप भी आयोजित किया गया, जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया।

योजनाओं का सर्वे और प्रचार-प्रसार भी तेज़ी पर
डाक सेवकों द्वारा योजनाओं से जुड़े जन सरोकारों पर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, ताकि कोई पात्र व्यक्ति विभाग की कल्याणकारी सेवाओं से वंचित न रह जाए। लोगों को डिजिटल बैंकिंग, बचत योजनाओं, बीमा व आधार संबंधी सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

स्वयं सहायता समूहों से संवाद, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल
अभियान के दौरान ऊना ज़िले के सभी ब्लॉकों में सक्रिय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ भी संवाद स्थापित किया गया है। डाक विभाग इनके उत्पादों को ई-कॉमर्स के माध्यम से बाज़ार तक पहुंचाने की दिशा में प्रयासरत है, जिससे स्थानीय उद्यम को बढ़ावा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल सके।

अधीक्षक डाकघर भूपिंदर सिंह ने ज़िलावासियों से अपील की है कि वे डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *