December 24, 2025

रोगियों को सुविधाएं प्रदान करने में रोगी कल्याण समितियां अहम – डॉ. शांडिल

नागरिक अस्पताल कण्डाघाट का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा करने के निर्देश

सोलन, कमल जीत, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि रोगी कल्याण समितियां अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और अस्पताल अधोसंरचना सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट में नागरिक अस्पताल चायल, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी की रोगी कल्याण समितियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने निर्देश दिए कि सभी रोगी कल्याण समितियां रोगियों को और अधिक सुविधाओं प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करें।
बैठक में अस्पतालों की सफाई व्यवस्था, उपकरणों के रखरखाव और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर गंभीर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने स्वास्थ्य संस्थानों में समय-समय पर अधोसंरचना विकास, सुविधाओं और रोगियों के उपचार से सम्बन्धित व्यवस्था का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए ताकि व्यवस्था सुधार से रोगियों को अधिक लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भर्ती चरणबद्ध आधार पर की जा रही है और दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिगत अस्पताल में अनेक सुधार कार्य किए जा रहे हैं।
बैठक में रोगी कल्याण समिति कण्डाघाट के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7 लाख 56 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
रोगी कल्याण समिति सायरी के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 22 लाख 54 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
रोगी कल्याण समिति चायल के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 10 लाख 50 हजार रुपए का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।
बैठक में अल्ट्रासाउंड ईसीजी एक्स-रे व अन्य परीक्षणों का शुल्क इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के परीक्षणों के शुल्क की तर्ज पर करने पर सहमती जताई गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत निर्माणाधीन नागरिक अस्पताल कण्डाघाट का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों तथा ठेकेदार को इस वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य लीला ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश ठाकुर, अजय वर्मा, बाबू राम, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट गोपाल चंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, तहसीलदार कंडाघाट राजेंद्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट राजेश ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अजय कुमार सहित रोगी कल्याण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *