चारधाम यात्रा पर मौसम का अवरोध, बारिश और भूस्खलन चलते बंद हुआ रास्ता
देहरादून, पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। केदारनाथ में लगातार भारी बारिश के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ी से पत्थर और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से एक बार फिर मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस कारण 40 से 50 तीर्थयात्री स्लाइडिंग जोन के पास फंस गए थे, जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सडक़ बंद होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ मार्ग खुलने में अभी कुछ समय लग सकता है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें रास्ता साफ करने में जुट गई हैं, लेकिन बारिश का रुक-रुककर जारी रहना चुनौतियां बढ़ा रहा है। उत्तराखंड में तेज बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। ष्टरू पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, तभी आगे यात्रा शुरू की जाएगी। उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया। इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए। स्ष्ठक्रस्न की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
