December 24, 2025

आज से देशभर में लागू हुए 6 बड़े बदलाव : रेल सफर महंगा, आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता

मुंबई, जुलाई की शुरुआत के साथ ही आम जनता की जिंदगी से जुड़ी कई अहम चीजों में बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें रेल टिकट से लेकर रसोई गैस, पैन कार्ड नियम, UPI ट्रांजैक्शन और वाहन कीमतें शामिल हैं। 1 जुलाई 2025 से लागू हुए इन 6 बदलावों का असर सीधा आपकी जेब और डिजिटल पहचान पर पड़ेगा। एक तरफ रेल यात्रा महंगी हो गई है, वहीं दूसरी ओर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है। आइए जानते हैं इन 6 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से—

  1. रेल सफर हुआ महंगा: AC और नॉन-AC किराए में वृद्धि : 1 जुलाई से भारतीय रेलवे ने सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की है।नॉन-AC ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किमी बढ़ा है।AC क्लास (AC 2-tier, 3-tier) में किराया 2 पैसे प्रति किमी महंगा हुआ है।उदाहरण : अगर आप 1000 किमी का सफर तय करते हैं तो नॉन-AC में 10 रूपये, AC में 20 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।कारण : रेलवे का तर्क है कि मेंटेनेंस और संचालन लागत बढ़ने के चलते यह वृद्धि की गई है।
  2. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक जरूरी : अब IRCTC से तत्काल टिकट बुक करते समय IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है।तत्काल विंडो खुलने के पहले 10 मिनट तक सिर्फ आधार वेरिफाइड यूज़र्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।अधिकृत एजेंट भी इस दौरान टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।फायदा : इससे बॉट्स और दलालों की एंट्री रुकेगी और आम यात्री को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
  3. पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार जरूरी : अब से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार अनिवार्य हो गया है।बिना आधार के अब नया पैन कार्ड नहीं बन सकेगा।सरकार के अनुसार इससे टैक्स चोरी पर नियंत्रण लगेगा।ई-पैन प्रक्रिया बेहद आसान : इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर, आधार नंबर दर्ज करें, OTP से वेरिफाई करें, 10 मिनट में ई-पैन कार्ड बनकर तैयार।भौतिक कार्ड चाहिए तो 107 रुपए का शुल्क लगेगा, और उसे आने में 15–30 दिन का समय लग सकता है।
  4. UPI ट्रांजैक्शन में अब दिखेगा असली रिसीवर का नाम : NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके अनुसार अब पेमेंट करते वक्त सिर्फ वास्तविक रिसीवर का नाम (बैंक रजिस्टर्ड) ही दिखाई देगा।QR कोड या कस्टम एडिटेड नाम नहीं दिखेंगे।फायदा : इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी में कमी आएगी, गलत अकाउंट में ट्रांजैक्शन होने की संभावना घटेगी।
  5. MG मोटर्स की कारें हुईं महंगी : अगर आप MG की कार खरीदना चाहते हैं तो अब उसकी कीमत पहले से ज्यादा है। JSW-MG मोटर इंडिया ने 1.5 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ा दी हैं।यह वृद्धि कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग लागू होगी।कारण : कच्चे माल की लागत और ऑपरेशनल खर्च में इजाफा। इससे पहले जनवरी 2025 में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी
  6. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता: 58.50 रुपए तक की राहत1 जुलाई से 19 किलो वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हो गया है।दिल्ली में 58.50 रुपए की कटौती के बाद कीमत हुई 1665 रुपए मुंबई में 58 रुपए की गिरावट, अब कीमत 1616.50 रुपए पहले के दाम :दिल्ली: रुपए 1723.50 मुंबई: 1674.50 रुपए। फायदा : रेस्तरां, होटल और छोटे उद्योगों के लिए राहतरसोई खर्च पर अप्रत्यक्ष असर जुलाई की शुरुआत में हुए ये बदलाव आम नागरिक के दैनिक जीवन, यात्रा, डिजिटल लेन-देन और दस्तावेज़ी प्रक्रिया को सीधा प्रभावित करते हैं। जहां रेलवे और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में महंगाई ने दस्तक दी है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर और डिजिटल सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में राहत और सुधार देखने को मिल रहे हैं।इन बदलावों को समझना और इनके अनुसार खुद को अपडेट रखना हर नागरिक के लिए आवश्यक है, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *