December 24, 2025

शिमला की चामयाना पंचायत में पांच मंजिला इमारत ढही, बड़ा हादसा टला

शिमला, शिमला की चामयाना पंचायत में पांच मंजिला इमारत ढही, बड़ा हादसा टलाचामयाना ग्राम पंचायत के उप-प्रधान यशपाल वर्मा ने भी निर्माण कंपनी और एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पंचायत ने मौखिक और लिखित रूप से संबंधित अधिकारियों को इस खतरे से अवगत कराया था, लेकिन केवल आश्वासन ही दिए गए, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग अब इस मामले की जांच में जुट गए हैं, वहीं आसपास के अन्य भवनों को भी खाली करवाने पर विचार किया जा रहा है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *