December 22, 2025

डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए आवेदन आमंत्रित

फतेहाबाद, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के तत्वावधान में तकनीकी शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के दौरान हरियाणा में डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। उपायुक्त मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक विद्यार्थी डिप्लोमा विवरणिका, एडमिशन शैड्यूल व महत्वपूर्ण नोटिस के लिए वेबसाइट www.hstes.org.in तथा ऑनलाइन दाखिले के लिए www.techadmissionshry.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। विभाग द्वारा 10वीं पास के बाद तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग, विज्ञान संकाय से 12वीं पास दो वर्षीय डिप्लोमा फार्मेसी तथा 12वीं पास या दो वर्षीय आईटीआई कोर्स के बाद दो वर्षीय (लेटरल एंट्री) डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट में अच्छे अवसर एवं प्रोत्साहन हेतू योजनाएं भी चलाई गई है। लड़कियों के लिए सभी बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले में 25 प्रतिशत आरक्षण एवं सरकारी संस्थाओं में लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ, छात्राओं एवं विकलांग छात्रों के लिए एआईसीटीई की तरफ से प्रगति/सक्षम छात्रवृति योजना के तहत प्रति वर्ष 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रत्येक सेमेस्टर में प्रत्येक शाखा के परीक्षा परिणाम के आधार पर शीर्ष 15 प्रतिशत छात्रों के लिए 3000 रुपये की मेरिट कम मीन्स छात्रवृति की सुविधा प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक टोल फ्री नंबर 1800-137-3735 या ईमेल onlineadmissionhelp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *