December 21, 2025

आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा के दिशा निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में गांव आंतरी में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेश जोशी ने उपस्थित नागरिकों को उनके अधिकारों प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बेसहारा बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है ताकि उनका आधार कार्ड बनाया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे इस कैम्पेन का उद्देश्य बेसहारा बच्चों का आधार कार्ड बनवाना है। इसलिए हर उपमंडल पर कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बेसहारा बच्चे का आधार कार्ड या अन्य कागजात नहीं बने हैं तो वो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आ सकते हैं या इस कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 01282-250322 पर सुचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *