January 25, 2026

ऊना में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान

ऊना में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान

ऊना में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान

21 जून को चलेगा ‘मिशन फ्री-फुटपाथ’, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमें करेंगी कार्रवाई
रजनी, ऊना,
ऊना शहर में फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कर राहगीरों, कॉलेज-स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को सुगम व सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ा जा रहा है। ‘मिशन फ्री-फुटपाथ’ नाम से चलाया जा रहा यह विशेष अभियान 21 जून को सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। इसके तहत जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम ऊना की संयुक्त टीमें अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्णायक कार्रवाई करेंगी।
उपायुक्त जतिन लाल के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे इस अभियान में फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए रेहड़ी-फड़ी ढांचे हटाए व जब्त किए जाएंगे, वहीं जहां-तहां खड़े और अनाधिकृत तौर पर पार्क किए वाहनों के चालान काटे जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण के दौरान यह सामने आया है कि फुटपाथों पर अतिक्रमण के चलते आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ती है। ऐसे में व्यापक जनहित में ‘मिशन फ्री-फुटपाथ’ समय की आवश्यकता है, ताकि शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित और पैदल चलने वालों के लिए सुगम बनाया जा सके।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर इस अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में सहयोग करें और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने ‘मिशन-फ्री फुटपाथ’ को सफल बनाने में सभी से सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के आगे निर्धारित सीमा के बाहर सामान न रखें और रेहड़ी-फड़ी संचालक निर्धारित स्थानों पर ही व्यवसाय करें। उन्होंने यह भी कहा कि फुटपाथ या सड़क किनारे बेतरतीब वाहन पार्क न किए जाएं, जिससे जनसुविधा बाधित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *