December 23, 2025

रम्या चौहान ने संभाला लोकपाल-मनरेगा का पदभार

रम्या चौहान ने संभाला लोकपाल-मनरेगा का पदभार

रम्या चौहान ने संभाला लोकपाल-मनरेगा का पदभार

हिमाचल प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत अधिकारी हैं रम्या चौहान

चंबा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी रम्या चौहान ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत ज़िला चंबा में लोकपाल का पदभार ग्रहण किया है।
रम्या चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात बताया कि मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। साथ में
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की निष्पक्ष जांच और त्वरित निवारण उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा से संबंधित कार्यों में अनियमितताएँ पाए जाने की अवस्था में निर्धारित नियमों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित बनाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रम्या चौहान ने सेवानिवृत्ति से पूर्व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक पदों पर कार्य करते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जनहितकारी निर्णयों के माध्यम से अनेक सराहनीय कार्य किए हैं।
लोकपाल के रूप में उनकी नियुक्ति से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा कार्यों की निगरानी और सामाजिक लेखापरीक्षा की प्रक्रिया को बल मिलेगा। उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई है ताकि जनहित में कार्यों का प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *