अविनाश राय खन्ना के प्रयास से संभव हुई दुबई में फंसे हरमेश लाल की घर वापसी
अविनाश राय खन्ना के प्रयास से संभव हुई दुबई में फंसे हरमेश लाल की घर वापसी
होशियारपुर, ब्लॉक हाजीपुर के गांव सीपारियाँ निवासी हरमेश लाल, जो गंभीर बीमारी के चलते दुबई में फंस गए थे, अब सकुशल भारत लौट आए हैं। पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना की तत्परता और भारत सरकार की प्रभावी विदेश नीति के चलते यह मुमकिन हो पाया।
खन्ना के कार्यालय से जारी जानकारी में ज्योति कुमार जौली ने बताया कि कुछ दिन पहले हरमेश लाल की पत्नी रमनदीप कौर ने पूर्व चेयरपर्सन जसविंदर कौर और पूर्व सरपंच सुशील कुमार के साथ श्री खन्ना से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई थी। रमनदीप कौर ने बताया कि उनके पति दुबई में एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत इतनी गंभीर है कि वे अब वहां काम करने योग्य नहीं रहे। ऐसे हालात में बिना भारत सरकार की सहायता के उनकी वापसी संभव नहीं थी।
रमनदीप कौर की बात पर श्री खन्ना ने तुरंत दुबई में भाजपा कार्यकर्ता अमनिंदर सिंह से संपर्क कर पूरा मामला केंद्र सरकार तक पहुँचाया। श्री खन्ना के प्रयासों और भारत सरकार की फौरी कार्रवाई से हरमेश लाल को दुबई से भारत लाया गया, और वे अब अपने परिवार के पास सुरक्षित लौट चुके हैं।
हरमेश लाल की वापसी की सूचना मिलते ही खन्ना के निर्देश पर रमनदीप कौर से संपर्क किया गया। उन्होंने, पूर्व चेयरपर्सन जसविंदर कौर और पूर्व सरपंच सुशील कुमार के साथ मिलकर भारत सरकार और श्री खन्ना का आभार जताया। इस पूरे प्रकरण में दुबई स्थित अमनिंदर सिंह की भूमिका भी सराहनीय रही।
