बस अड्डे में यात्रियों और HRTC के स्टाफ़ को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बस पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहेगा
बस अड्डे में यात्रियों और HRTC के स्टाफ़ को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा बस पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहेगा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शिमला ज़िला के ठियोग में 14.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए बस अड्डे तथा 23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एपीएमसी फल एवं सब्जी विपणन परिसर, शिलारू का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस अड्डे में यात्रियों और HRTC के स्टाफ़ को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा बस पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहेगा। फल एवं सब्जी विपणन परिसर शिलारू के बनने से न केवल क्षेत्र के किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा, बल्कि उनके धन और समय की भी बचत होगी।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने ठियोग में HRTC का सब-डिपो और वर्कशॉप खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पुराने बस अड्डे के स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर, HP वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, HP राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन देवेंद्र श्याम, एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, एमडी HRTC डॉ. निपुण जिंदल एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
