December 21, 2025

ट्रंप की असीम मुनीर से मुलाकात को लेकर संजय राउत का केंद्र पर तीखा हमला

ट्रंप की असीम मुनीर से मुलाकात को लेकर संजय राउत का केंद्र पर तीखा हमला

ट्रंप की असीम मुनीर से मुलाकात को लेकर संजय राउत का केंद्र पर तीखा हमला

मुंबई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की मेजबानी को लेकर भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इस मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। राउत ने जनरल मुनीर को कश्मीर के पहलगाम हमले का जिम्मेदार ठहराते हुए इस निमंत्रण को भारत के लिए अपमानजनक बताया।

राउत ने कहा कि पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर, जिन्हें भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मानता है, उन्हें व्हाइट हाउस में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। यह हमारे देश के लिए चौंकाने वाला है। जनरल मुनीर पर हमारी बहनों के सिंदूर को नष्ट करने का आरोप है, फिर भी राष्ट्रपति ट्रंप उनका सम्मान कर रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की क्या राय है? हम यह जानना चाहते हैं। सरकार को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

राउत ने इस मौके पर शिवसेना के 59वें स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था। शिवसेना की यात्रा संघर्षों, बलिदानों और अड़चनों से भरी रही है। बालासाहेब ठाकरे ने इस पार्टी को उस मुकाम तक पहुंचाया। हमने कई हमले सहे और आगे भी सहेंगे। शिवसेना ने विपक्ष में रहकर भी उल्लेखनीय कार्य किया और सत्ता में रहते हुए भी जनहित के निर्णय लिए। शिवसेना कभी सत्ता के लिए नहीं झुकी और न ही समझौते किए।

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में डी कंपनी का शासन है। भाजपा यानी ‘डरपोक’ सरकार दिल्ली में चल रही है। केवल शिवसेना ही इन डरपोकों और देशद्रोहियों के खिलाफ सीना ठोककर लड़ रही है।

राउत ने महाराष्ट्र में शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य राज्य को नुकसान पहुंचाना है। ऐसा गुट यदि सत्ता में रहा, तो यह शाहू, फुले, और आंबेडकर के महाराष्ट्र का दुर्भाग्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *