December 25, 2025

टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, दो व्यक्ति हथियारों सहित गिरफ्तार

श्री मुक्तसर साहिब: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिला पुलिस ने टारगेट किलिंग की एक वारदात रोकने में सफलता पाई है।

थाना लंबी के गांव आधनियां में रंजिशन किसी व्यक्ति की हत्या के लिए घूम रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्तौल और एक कार बरामद की गई है। आरोपितों ने सिटी मलोट क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम देना था।

प्रेसवार्ता में एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्हाइट हौंडा सिटी कार नंबर पीबी10बीएक्स 7999 पर सवार दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं और टारगेट किलिंग के लिए मलोट की तरफ आ रहे हैं।

तुरंत एसपीडी व डीएसीडी की निगरानी में टीम का गठन कर आरोपितों को ट्रेस किया गया। यहां से गांव आधनियां से दो आरोपितों को हथियारों और कार समेत काबू किया गया। आरोपितों से एक 32 बोर देसी पिस्तौल और एक 315 बोर देसी कट्टा बरामद किया है।

आरोपितों की पहचान राजनबीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी फतेहपुर मनियांवाला और सुखबीर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र दलबीर सिंह निवासी कक्खांवाली के रूप में हुई है। आरोपितों के पर एनडीपीएस एक्ट के पहले भी दो मामले दर्ज हैं। इनसे एक मामले में 75 और एक में 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

एसएसपी चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि आरोपित 13 मई को थाना सिटी मलोट की सीमा में दो पक्षों में हुए झगड़े में भी शामिल थे, जिस दौरान इनके द्वारा गोलियां भी चलाई गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *